Hindi Essay Writing Competition
द कैब्रिया अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय 🏢 के हिंदी पखवाड़ (हिंदी क्लब )ने दिनांक 12 / 12 / 23 को निबंध लेखन कौशल ✍️ का आयोजन किया | जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के गहन विचारों को तर्क और तथ्य के ढाचें में ढालकर प्रस्तुत करना था | हम अक्सर देखते है कि 👧👦विद्यार्थियों के ह्रदय में कई सारे प्रश्न❔ , तर्क ,🙋♂️ तथ्य , विचार 🙇♂️,सुझाव 💁♂️अक्सर पंचमेल खिचड़ी की भाति भ्रमण करते रहते है | परंतु उन विचारों को प्रस्तुत करने का अवसर विद्यार्थियों को प्राप्त नहीं हो पाता । इसी कारण वश हमारे विद्यालय 🏢के हिंदी विभाग ने यह निबंध लेखन कौशल✍️ का आयोजन किया जिसमें कक्षा २ से लेकर कक्षा ९ तक के कई विद्यार्थियों ने बड़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस कार्यकर्म को सफल 👏बनाया |